कयासों पर हो रही चर्चा, अनुसूचित, बैकवर्ड पर खेला जा सकता है कार्ड
👉जिले की भाजपा जिलाध्यक्ष पद की सीट पर योग्यता होगी महत्वपूर्ण
👉दिग्गज व राजनीतिक कारों ने भरा नामांकन पत्र
👉कहीँ वर्चस्व तो कही राजनीति कैरियर बचाने की लगी होड़
👉चौकाने वाले आ सकते है परिणाम, चुने जाने वाले कैंडिडेट से समीक्षकों ने लिए बीस मिनट से अधिक के साक्षात्कार
👉 पूर्व में हुए चुनावों में भाजपा कैंडिडेट की हार पर यदि नज़र डालें तो बैकवर्ड व अनुसूचित वोट खिसका था
👉 जिले के संगठन पर यदि गौर किया जाए तो अनुसूचित को कोई मुख्य पद नहीं
अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर
ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ – देश मे भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जहाँ धन,लोभ और प्रलोभन से परे अपनी निजी राजनीति समीकरण से जानी व पहचानी जा सकती है। इस दिनों पार्टी द्वारा जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष पद को चुने जाने की राजनीति सरगर्मी तेज़ी पकड़े है।
82 नामांकन पत्र से छटनी के बाद 63 नामांकन पत्र पर होली बाद पार्टी गौर फिक्र कर सकती है।
भाजपा जहाँ अनुसूचित वर्ग विकास के लोगो के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 9 वर्षों में अपनी अनेक योजनाओं के द्वारा अनुसूचित वर्ग के लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य किया है।
पिछले 2019 अर्धकुंभ के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा सफाई कर्मियों के पांव पखारकर ऐतिहासिक सम्मान देते देखा जा सकता है।
फिर जिला फ़तेहपुर कैसे अछूता रह सकता है।
जिले में भाजपा जिलाध्यक्षी पद के लिए 82 नामांकन पत्र भरे जाने की घमसानी को लेकर पार्टी के चुनाव अधिकारियों पर कशमकश की ज़िम्मेदारी आएद हो जाती है। मोरंग, बालू, गिट्टी, मिट्टी व भूमि कब्जेदारी के आरोपों से हट कर दावेदार पार्टी के प्रति कब से और कितने समय से समर्पित है। राजनीति कैरियर कितना साफ या कितना दागदार रहा ये देखने योग्य बांते हो सकती हैं।
पिछले चुनावो में हुई छतिपूर्ती को किस हद तक पूरा किया जा सकता है सोंचने योग्य बांते अब हैं।
यहाँ विचार करने योग्य ये है कि अपने निजी रसूख से जो सांम,दाम के चलते ऊंचा पद हासिल तो कर लेते है लेकिन पार्टी को किस हद तक लाभ पंहुचा पाते है जनता जानती और समझती है ।
अध्यक्ष पद हेतु दिए गए नामित पत्र में पार्टी द्वारा ध्यान देने योग्य ये है की सर्वप्रथम अनुसूचित प्रार्थना पत्र की योग्यता पर विचार कर प्रार्थमिकता दी जाए जिससे एक महत्वपूर्ण पद व पिछले चुनावों में हुए छती की पूर्ति की जा सके। जो पार्टी हित व जनता की चर्चाओं में सम्मिलित है – अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर