ईदगाह मार्ग का दुरूस्तीकरण कराने की मांग
– ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी ने चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय- चेयरमैन को ज्ञापन सौंपते कमेटी के पदाधिकारी व ईदगाह मुतवल्ली।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। आगामी ईदुल फितर के पर्व पर ईदगाह मार्ग का दुरूस्तीकरण कराए जाने की मांग को लेकर ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य एडवोकेट से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।
कमेटी के अध्यक्ष चैधरी मोईन उद्दीन राईन व ईदगाह मुतवल्ली गुलाम जाफर एडवोकेट की अगुवई में पदाधिकारी नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे। जहां चेयरमैन को दिए गए ज्ञापन में बताया कि 31 मार्च को (संभावित) ईदुल फितर का त्योहार है। इस दिन अधिकांश मुस्लिम समुदाय के लोग परंपरागत तरीके से ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने जाते हैं। हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग ईदगाह पहुंचते हैं। ईदगाह को जाने वाली सड़क सीएमओ कार्यालय तुराब अली का पुरवा से लेकर ईदगाह तक काफी खराब स्थिति में है। जिससे ईदगाह जाने वाले नमाजियो को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मांग किया कि इस सड़क को ईदुल फितर पर्व से पूर्व दुरूस्त करवाया जाए। इस मौके पर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी वारिस उद्दीन, मीडिया प्रभारी कफील अहमद, समी, लल्लू, मो. इस्माइल, फरीद खान, रियाज अहमद भी मौजूद रहे।
ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी ने चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन
