अमर शहीद ठा0 दरियाव सिंह का मनाया 168 वां बलिदान दिवस

  अमर शहीद ठा0 दरियाव सिंह का मनाया 168 वां बलिदान दिवस
देशभक्ति की भावना को बनाए रखने का लिया संकल्प
फोटो परिचय-  ठा0 दरियाव सिंह के बलिदान दिवस समारोह में भाग लेते बच्चे व अतिथि।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। नगर के वीर नायक 1857 के अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह के 168 वें बलिदान दिवस पर स्मारक समिति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कुंभीपुर व घूरी के स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर शहीदों के बलिदान को याद किया और देशभक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ0 अजेंद्र प्रताप सिंह रायबरेली से पधारे। उनके साथ कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार सिंह, खागा नगर पालिका अध्यक्ष गीता सिंह, उपजिलाधिकारी खागा अभिनीत कुमार, नायब तहसीलदार खागा सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन व राष्ट्रगान से हुई। अतिथियों ने अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया और युवाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति में बच्चों ने 1857 की क्रांति में ठाकुर दरियाव सिंह के अदम्य साहस और बलिदान को जीवंत कर दिया। दर्शकों ने इसे सराहा और देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा। अंत में आयोजकों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और देशभक्ति की इस भावना को सदैव बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर विधायक कृष्णा पासवान, चेयरमैन गीता सिंह, अशोक सिंह, रामगोपाल सिंह, ब्रजमोहन पांडेय विनीत, रमेश सिंह, बजरंगी शुक्ल, राजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *