सर्विलांस टीम ने 36 लाख रूपए के खोए मोबाइल किए बरामद

सर्विलांस टीम ने 36 लाख रूपए के खोए मोबाइल किए बरामद
एसपी के हाथों अपने मोबाइल पाकर खिल उठे स्वामियों के चेहरे
– बरामदगी करने वाली सर्विलांस टीम को एसपी ने दिया पच्चीस हजार का ईनाम
फोटो परिचय-  वास्तविक स्वामी को मोबाइल सौंपते एसपी धवल जायसवाल।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सर्विलांस टीम की सक्रियता के चलते 36 लाख रूपए के खोए मोबाइल बरामद किए गए। मंगलवार को बरामद सभी मोबाइलों के वास्तविक स्वामियों के बीच पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने वितरण किया। अपने हाथ में खोया मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। एसपी ने बरामदगी करने वाली सर्विलांस टीम को पच्चीस हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
बताते चलें कि शहर सहित जिले में बड़ी संख्या में खोए/गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के संबंध में चलाए गए अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी दुर्गेश दीप के पर्यवेक्षण में थानों की पुलिस टीम व सर्विलांस सेल के संयुक्त प्रयास से मोबाइलों को इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस कर जनपद व आस-पास के जनपदों से विभिन्न कंपनियों के कुल 140 मल्टीमीडिया मोबाइल सेटों को बरामद किया गया। जिनकी कुल कीमत लगभग 36 लाख रूपए है। मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में सभी बरामदशुदा मोबाइल सेटों को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया। अपने खोए व गुमशुदा मोबाइलों को हाथ में पाकर स्वामियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने जनपद पुलिस व सर्विलांस टीम का आभार जताया। एसपी ने कहा कि अपने मोबाइल की रक्षा व सुरक्षा अवश्य करें। यदि आपका मोबाइल कहीं गुम हो जाए या खो जाए तो तत्काल इसकी सूचना सर्विलांस टीम को दें। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल को ट्रेस कर बरामदगी का प्रयास किया जाएगा। उन्होने सर्विलांस टीम को पच्चीस हजार रूपए का ईनाम दिए जाने की घोषणा भी की। बरामदगी करने वाली सर्विलांस सेल टीम के प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह पटेल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *