चमोली : मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली जिले में अगले तीन दिनों तक हिमस्खलन और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस चेतावनी को देखते हुए चमोली के जिलाधिकारी ने जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली से पर्यटकों को हटाकर जोशीमठ और आसपास के सुरक्षित स्थानों पर ठहराया है। प्रशासन ने बताया कि सोमवार को औली में पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। रविवार को औली पहुंचे पर्यटकों को हिमस्खलन के खतरे से अवगत कराते हुए ज्योतिर्मठ सहित बर्फ-मुक्त निचले क्षेत्रों में रहने के लिए कहा गया।
जिला प्रशासन ने औली में मौजूद सभी होटल व्यवसायियों को भी पर्यटकों को ज्योतिर्मठ में शिफ्ट करने के लिए निर्देशित किया है। हालांकि, पर्यटकों ने चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए औली घूमने के बाद खुद ही वापस लौटना शुरू कर दिया है।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का आदेश दिया है। बर्फीले इलाकों में बर्फबारी होने की स्थिति में, सड़क से संबंधित विभागों को तत्काल यातायात सुचारू रूप से बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारियों को बर्फबारी के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
जिलाधिकारी ने आम जनता और अधिकारियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना तत्काल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, चमोली गोपेश्वर को निम्नलिखित नंबरों पर दें:
दूरभाष संख्या: 01372-251437 एवं 1077 (टोल फ्री)
मोबाइल नंबर: 9068187120, 7055753124