महाकुंभ 2025 पत्रिका का एसपी ने किया विमोचन

   महाकुंभ 2025 पत्रिका का एसपी ने किया विमोचन
फोटो परिचय- पुस्तक का विमोचन करते एसपी धवल जयसवाल।
फतेहपुर। गीत गोविन्द प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक आस्था का संगम महाकुंभ 2025 पत्रिका का पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा विमोचन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने संगम महाकुंभ के दौरान केंद्र एव प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं एवं महाकुंभ कें दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों की जमकर सराहना की। गुरुवार को पुलिस अधिक्षक कार्यालय में गीत गोविंद प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक आस्था का संगम महाकुंभ 2025 पत्रिका का पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा विमोचन किया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने प्रकाशकों की सराहना की साथ ही महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए केंद्र एव प्रदेश की सरकार की व्यवस्थाओं एव ड्यूटी पर लगाए गए यूपी पुलिस के जवानों के कर्तव्यनिष्ठा की जमकर सराहना की। संपादक ने बताया कि 4 वर्ष से लेखकों को प्रकाशित करता एवं उनको मार्गदर्शन देता हुआ आया है। साहित्य की नींव पर 144 वर्ष बाद होने वाले महाकुंभ पर राष्ट्रीय कवि सूर्य प्रकाश त्रिपाठी के संपादकीय में पत्रिका तैयार की गई है। पुस्तक में लेखकों ने साहित्य के माध्यम से सनातन संस्कृति पर लेख लिख कर सनातन की महिमा को दर्शाते हुए राष्ट्र में सनातन के प्रति भाव अर्पित किए हैं। सनातन मात एक धर्म नहीं बल्कि हमारी संस्कृति है जिस पर साहित्य के माध्यम से उन्होंने यह संपूर्ण प्रयास किया है पुस्तक के पाठक लिखूं को पढ़कर राष्ट्र एवं महाकुंभ के बारे में जान सकेंगे। मीडिया प्रभारी श्रेया तिवारी ने बताया कि उनका प्रकाशन विगत चार वर्ष से साहित्य के प्रति रुचि रखने के लिए मार्गदर्शन देता आ रहा है। महाकुंभ पर आधारित यह पुस्तक हमारे प्रकाशन एवं अन्य लेखकों के लिए अत्यंत प्रेरणादाई है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सावन गुप्ता, वरिष्ठ संरक्षक गीत गोविंद प्रकाशन, अभिषेक अग्रहरी एडवोकेट, जिला कार्य समिति सदस्य अनुभव शुक्ला, व प्रकाशन के संचालक हार्दिक अग्रहरि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *