प्रधान के साथ मारपीट, शिकायत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हसवा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रसूलपुर भभैचा के प्रधान अंकेश कुमार ने चैकी प्रभारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने गांव के चैराहे पर बैठा था। तभी गांव के ही मोतीलाल पुत्र मंगली, अशोक, दिनेश, प्रेमचन्द्र, सुनील, ललित पुत्रगण मोतीलाल आए और बिना बात के लात-घूसों से मारने लगे। साथ में लाठी व डण्डों से भी वार कर दिया। मोतीलाल ने गले में पड़ी चेन को तोड़कर निकाल लिया। गांव के लोगों ने उसे छुडाया। अब दबंग उसे जान से मारने की फिराक में है। पीड़ित प्रधान ने सभी लोगों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
प्रधान के साथ मारपीट, शिकायत
