दबंगों पर धमकी देकर भूमिधरी जमीन पर कब्जे का आरोप
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के दरियामऊ गांव निवासी छेदीलाल सिंह पुत्र मातादीन ने बताया कि उसकी भूमिधरी जमीन आरजी गाटा संख्या 123/0.1460 हे. दरियामऊ परगना एकडला में अभिलेखों में दर्ज भूमि का संक्रमणीय काश्तकार भूमिधर है। पीड़ित की भूमिधरी बैनामा जमीन पर संक्रमणीय पड़ोसी भूमिधर जबरन कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित किसान जिला प्रशासन से वर्षों से न्याय के लिए चक्कर लगा रहा है।
खखरेडू थाना क्षेत्र के दरियामऊ निवासी मातादीन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि संक्रमणीय भूमिधारी में सीमा देवी पत्नी नरेशचंद्र व सीमा देवी के पिता शिवलाल सोनकर पुत्र जियालाल जबरन सट्टा संरक्षित नेताओं व कुछ कथित पत्रकारों के सहयोग से पीड़ित के मकान बनाने में व्यवधान डाल रहे हैं। गाली गलौज कर जान से मरवा डालने व फर्जी एससी एसटी केस दर्ज कर देने की बात कर रहे हैं। पीड़ित किसान ने मीडिया से रूबरू हो बताया कि भूमि में किसी भी प्रकार का वाद या स्थगन आदेश नहीं है पीड़ित के पास संपूर्ण अभिलेख संकलित हैं। बेवजह परेशान करने की नीयत से राजस्व उच्च अधिकारियों प्रशासन को गुमराह करते हुए आरोपियों ने कई बार जांच कराई जिसमें उच्च अधिकारियों ने निराधार शिकायत बता रिपोर्ट प्रेषित की जो साक्षयो के तौर पर मौजूद है। उप जिलाधिकारी खागा न्यायिक का उसके पक्ष में आदेश भी स्वीकृत है। पीड़ित किसान ने पुलिस अधीक्षक से प्रशासनिक सहयोग मांगते हुए मकान बनवा न्याय दिलाने की मांग की है। मामले के बाबत क्षेत्राधिकारी खागा बृजमोहन राय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। गहनता से प्रकरण की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
दबंगों पर धमकी देकर भूमिधरी जमीन पर कब्जे का आरोप
