जमीनी विवाद में दबंगो ने वृद्धा सहित दो को पीटा

  जमीनी विवाद में दबंगो ने वृद्धा सहित दो को पीटा
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नयापुरवा में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने 65 वर्षीय वृद्ध महिला समेत दो को लाठी डण्डे व लात घूंसो से पीटकर घायल कर दिया। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार नया पुरवा गांव निवासी स्व0 रामपाल की पत्नी राजरानी व राममनोहर की 34 वर्षीय पत्नी प्रीती देवी को थाना क्षेत्र के पलवा गांव निवासी अमित पुत्र अमर भजन व घनश्याम पुत्र राममनोहर ने जमीनी विवाद को लेकर आज सुबह दोनों महिलाओं को लात, जूता व लाठी डन्डो से पीटकर घायल कर दिया। धमकी देते हुए भाग खडे हुए। घायल के परिजन दोनों महिलाओं को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान आये परिजनों ने बताया कि एक माह पूर्व प्रीती देवी ने राजरानी से जमीन खरीदी थी। जिसका अदालत में मुकदमा विचाराधीन है। उधर हमलावर जमीन को जबरन अपने कब्जे में लेना चाह रहे हैं। आज इसी बात को लेकर दबंग द्वारा प्रीती के साथ गाली गलौज कर रहे थे। तभी तीनों हमलावरों ने हमला बोल दिया। हालांकि पीडित परिजनों ने थाने में अभी कोई तहरीर नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *