प्रकाश विभाग में स्काई लिफ्ट व सफाई अनुभाग में आया मोक्ष रथ फ्रीजर वाहन

चेयरमैन व ईओ ने हरी झंडी दिखा वाहनों को किया रवाना
प्रकाश विभाग में स्काई लिफ्ट व सफाई अनुभाग में आया मोक्ष रथ फ्रीजर वाहन
फोटो परिचय-  वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते चेयरमैन व ईओ।
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद कार्यालय से सोमवार को अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रकाश विभाग में आई स्काई लिफ्ट व सफाई अनुभाग में मोक्ष रथ फ्रीजर वाहन को रवाना किया। इन दोनों वाहनों के आने से अब पोल पर लगी स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त करने में जहां कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा वहीं अब आमजन को शव को अंतिम संस्कार के लिए घाटों पर ले जाने के लिए दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी। किसी भी व्यक्ति को मोक्ष रथ फ्रीजर वाहन की आवश्यकता पड़े तो वह नगर पालिका आकर संपर्क कर सकता है। इस मौके पर सभासदों में विनय तिवारी, शादाब अहमद, संजय लाल श्रीवास्तव, अतीश पासवान, भिक्खू मामा, विवेक यादव, नफीस अहमद, साबिर अहमद, शहजाद अनवर, अखिलेश कुमार, विवेक नागर, आशु सिंह, ऋतिक पाल, दीपक मौर्य, डॉक्टर हरिराम लोधी, एनुल आब्दीन उर्फ हुमायूं, राम सिंह पटेल, आफताब अहमद के अलावा कर्मचारियों में दिलशाद अली व मो. हबीब भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *