मौरंग कारोबारी को दोस्त ने लगाई दो करोड़ चालीस लाख की चपत

  मौरंग कारोबारी को दोस्त ने लगाई दो करोड़ चालीस लाख की चपत
पीड़ित की शिकायत पर छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिले से धोखाधड़ी का एक मामला उजागर हुआ है। यहां मौरंग कारोबारी से दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2.40 करोड़ की मोरंग डंप कराने के बाद बेंच लिया। आरोप है कि रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपियों पर धोखाधड़ी समेत अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मध्य प्रदेश प्रान्त के भोपाल जिला अयोध्या नगर इसरो सेक्टर-212 एमआईजी के रहने वाले मदन गुप्ता साधना स्टील फर्म के प्रोपराइटर हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वर्ष 2020 से ललौली थाना क्षेत्र के ओती गांव में यमुना नदी घाट में स्थित ओती कंपोजिट खंड के मौरंग खदान के पट्टाधारक हैं। लखनऊ पूर्वी गोमतीनगर विजय खंड निवासी जितेंद्र पांडेय मदन गुप्ता के दोस्त हैं। जितेंद्र के कहने पर गोंडा पथवलिया के अमरनाथ पांडेय व हरप्रीत सिंह, तरसेन सिंह, गौरा सिंह व दादू पाठक को मौरंग खदान संचालक मदन ने साथी पर विश्वास कर 2023-24 में 2139 ट्रक दो करोड़ 40 लाख रुपये की मौरंग उधार दे दिया। मौरंग बेचकर रुपये देने की बात हुई थी। इस पर मदन ओती गांव में बालू का भंडारण करवा दिया, जिसे उपरोक्त लोगों ने बेच लिया। आरोप है कि रुपए मांगा तो गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित मदन गुप्ता ने विगत तीन दिसंबर को ललौली थाना पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद 14 जनवरी को मौरंग कारोबारी ने एसपी को भी शिकायती पत्र दिया। बावजूद इसके भी पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। तब जाकर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी समेत अन्य सुसंगत धाराओं में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *