फतेहपुर प्रीमियर ट्रायल को एसोसिएशन ने किया प्रतिबंधित
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष स्वरूप राज सिंह जूली व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक व संयुक्त सचिव रियासत अली ने बताया कि फतेहपुर में टैलेन्ट क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित की जाने वाली फतेहपुर प्रीमियर ट्रायल/लीग का फतेहपुर क्रिकेट एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से कोई संबद्धता नहीं है इसलिए फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्रायल को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।
इसलिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में रजिटर्ड फतेहपुर, बांदा एवं कौशांबी के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि फतेहपुर के किसी भी मैदान में फतेहपुर प्रीमियर ट्रायल का आयोजन हो तो कोई क्रिकेट खिलाड़ी भाग न ले। यदि भाग लेगा या सहयोग प्रदान करेगा तो उसके ऊपर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार उक्त खिलाड़ी को भविष्य में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन या फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध किसी भी ट्रायल, प्रतियोगिता व कार्यक्रम में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। बताया कि फतेहपुर जोन के अंतर्गत बांदा व कौशांबी जिले को मिलाकर लगभग तीन सौ क्रिकेट खिलाड़ियों को पंजीकृत कर लिया गया है। आने वाले कुछ दिनों बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देश पर फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में कैंप लगाकर विभिन्न आयु वर्ग में ट्रायल आयोजित किया जाएगा।
फतेहपुर प्रीमियर ट्रायल को एसोसिएशन ने किया प्रतिबंधित
