आम रास्ते पर अवैध कब्जे की डीएम से शिकायत
– अवैध कब्जे को हटाने व कार्रवाई किए जाने की लगाई गुहार
फोटो परिचय- डीएम को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित।
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकअल्लीपुर के रहने वाले ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर आम रास्ते पर किए गए अवैध कब्जे के बाबत शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने अवैध कब्जे को हटवाकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि मुहल्ले के लिए जितेन्द्र के घर से ज्ञानश्री के घर तक आम रास्ते पर सरकारी खड़ंजा लगा था। जिससे ट्रैक्टर आदि वाहन निकल जाते थे। वर्तमान में खड़ंजा के बगल में आनंद व अतुल पुत्रगण संतोष तिवारी की कुछ जगह पड़ी थी। लोग खड़ंजे को उखाड़ कर उस आम रास्ते पर कब्जा करके अवैध निर्माण कर रहे हैं। जिसको मुहल्लेवासियों ने रोका तो आनंद व अतुल आदि ने अभद्र अश्लील गालियां दी और मारपीट पर अमादा हो गए। इनको कुछ दबंगों का सह प्राप्त है। बताया कि 1076 व 112 नंबर पर फोन करके शिकायत दर्ज कराई। पुलिस व लेखपाल ने आकर इनको निर्माण कार्य करने से मना किया लेकिन पुलिस व लेखपाल के जाने के बाद पुनः दबंगई से काम शुरू कर दिया। बताया कि ग्राम रास्ते पर खड़ंजा उखाड़ कर ग्राम सभा की सम्पत्ति को क्षति पहुंचाई गई है। आम रास्ता सकरा होने से अब घर तक ट्रैक्टर आदि वाहन नहीं पहुंच पाएंगे। जिससे बहुत परेशानी होगी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से आम रास्ते पर किए जा रहे अवैध कब्जे को हटवाने व कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। इस मौके पर राम आसरे, अमरपाल, भुइयादीन, सुमेर, बच्चनलाल, संदीप कुमार, नरेन्द्र कुमार, अमरपाल, सुमेर, गुलाब, राम आसरे, मुकेश भी मौजूद रहे।