अखनूर: Jammu-Kashmir के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास मंगलवार को हुए एक आतंकी हमले में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। सेना ने बताया कि इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में तीन सैनिक घायल हुए थे, जिनमें से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार, यह हमला दोपहर करीब 3:30 बजे जम्मू के खौर थाने के अंतर्गत केरी बट्टल इलाके में हुआ। सैनिक नियंत्रण रेखा पर बाड़ की गश्त पर थे, तभी वे IED विस्फोट की चपेट में आ गए। घायल तीसरे जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही सेना तत्काल मौके पर पहुंची और इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हमले की पुष्टि करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। व्हाइट नाइट कोर ने अपने संदेश में लिखा, व्हाइट नाइट कोर दो वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है और श्रद्धांजलि देता है।