अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं बदहाल, 11 बजे तक लटकता है ताला

,
भटक रहे मरीज, 11 बजे तक लटकता है ताला
फोटो परिचय-  अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवई।
फतेहपुर। भले ही सरकार ग्रामीणों के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने का दावा करती हो लेकिन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवई हुसैनगंज में सरकारी दावों की पोल खुल गई है। वहीं झोलाछाप चिकित्सकों की लॉटरी खुली रहती है। प्रभारी चिकित्सक कब आते हैं किसी को पता ही नही है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के चिकित्सकों पर लापरवाही के गंभीर आरोप हैं। सरकारी दवाएं निजी मेडिकल स्टोरों में रखकर बेंची जाती हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता है। अचानक बीमार पड़ने पर सीएस समदा सहोदरपुर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह 10 बजकर 50 मिनट पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो ताला लटक रहा था। एक दर्जन लोग बाहर घूम रहे थे। लोगो ने बताया कि यह कहानी तो रोज की है। गनेशपुर के सुनील कुमार ने बताया कि फार्मासिस्ट नरसिंह यादव कभी कभार आते हैं। उनके ऊपर कोई आरोप लगाने से बचता है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राघवेंद्र को फोन किया गया तो नॉट रिचेबिल बता रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *