पटियाला- पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक स्कूल के पास से 8 रॉकेट बरामद किए गए है। यह जानकारी सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस की नजर इस पर पड़ी। पुलिस ने बम स्क्वॉड बुलाकर इन्हें कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंचे एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि इन रॉकेट के सेल्स में विस्फोटक नहीं है। यह कहां से आए, इसकी जांच की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि सेना को भी इसकी जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक दोपहर को किसी राहगीर ने ट्रैफिक पुलिस को इस बारे में सूचित किया था। सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई है। साथ ही तुरंत लाहौरी गेट की टीम ने पहुंचकर राकेट को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद बम स्क्वॉयड की टीम ने वहां पर पहुंचकर उसकी जांच की । जिसमें किसी भी प्रकार की कोई विस्फोटक सामाग्री नहीं है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को चंडीगढ़ के कैंबवाला में भी बम सेल मिला था। यह एक्टिव बम शेल था। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से उस एरिया को खाली करवा दिया गया था।
पंजाब को दहलाने की साजिश, स्कूल के पास से मिले रॉकेट, बुलाई गई बम स्क्वॉड टीम
