शारीरिक व आत्मिक बल विकसित करता जीत का हुनर
– ताइक्वांडो खिलाड़ियों का कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट हुआ
फोटो परिचय- कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में भाग लेते खिलाड़ी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। ताइक्वांडो खिलाड़ियों को खेल के प्रति विकसित करने व उनके हुनर की परीक्षा लेने हेतु सोमवार को ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर द्वारा कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन बचपन प्ले स्कूल में हुआ। जिसमें येलो बेल्ट पाने वाले खिलाड़ी स्वास्तिक श्रीवास्तव, कुणाल साहू, ईशान त्रिपाठी, दिव्यम राज शुक्ला, पारस बाजपेई, ग्रीन बेल्ट पानी वाले खिलाड़ियों में अनुज साहू, तृषा वर्मा, टानस्वी, रियांश गुप्ता, यश राजपूत, विक्रांत सिंह, आरुष गुप्ता, ग्रीन फस्र्ट बेल्ट पाने वाले खिलाड़ियों में हर्ष साहू, आरव अग्रहरि, वन्य गुप्ता, आयुष्मान मौर्य, ब्लू बेल्ट वाले खिलाड़ियों में नीलांश गुप्ता, ब्लू फस्र्ट बेल्ट वाले खिलाड़ियों में अंजली मिश्र, दित्या पांडेय, परणिका वर्मा, रेड बेल्ट वाले खिलाड़ियों में प्रभावी अवस्थी, आशु मौर्य, सानिध्य कुमार, आयुष्मान प्रताप सिंह, आराध्या त्रिपाठी, कार्मिक सिंह रहे। एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के चेयरमैन किशन मेहरोत्रा ने बेल्ट प्रमोशन ताइक्वांडो खिलाड़ियों को बधाई शुभकामनाएं देते कहा कि शारीरिक बल के साथ आत्मिक बल जीत का हुनर विकसित करता है। अवसर पर उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला, सचिव राजकुमार, कोच भारत वर्मा, शिव कुमार सहित ताइक्वांडो खिलाड़ी उपस्थित रहे।
ताइक्वांडो खिलाड़ियों का कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट हुआ
