अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग कल्याण महासंघ की हुई बैठक

 राजेश फतेहपुर व सुनील बिंदकी नगर अध्यक्ष नियुक्त
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग कल्याण महासंघ की हुई बैठक
फोटो परिचय-  बैठक में भाग लेते दिव्यांग।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग कल्याण महासंघ की बैठक आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न समस्याओं पर जहां चर्चा की गई वहीं फतेहपुर व बिंदकी नगर अध्यक्ष पद पर पदाधिकारियों को नियुक्त करते हुए माला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक का आयोजन विकास भवन स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हुआ। बैठक प्रदेश अध्यक्ष मुईदुर्रहमान की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष मो. यूनुस की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने शिरकत करके अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पंद्रह फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रहे जनसेवक अमरजीत सिंह की पुण्यतिथि उनके अन्त्येष्टि स्थल पर मनाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। बैठक के दौरान संगठन मजबूती के उद्देश्य से फतेहपुर नगर अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार व बिंदकी नगर अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया। दोनों पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही निष्ठा व ईमानदारी के साथ संगठन को आगे बढ़ाने का आहवान किया गया। इस मौके पर राजेश कुमार, राम सिंह, श्रवण कुमार सिंह, राकेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, पवन कुमार, चन्द्रभान सिंह, अरूण कुमार, रीता देवी, शोभालाल भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *