मणिपुर में पुलिस चौकी पर बंदूकधारियों का हमला, हथियार और गोला-बारूद लेकर भागे

इंफाल : मणिपुर के थौबल जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की एक चौकी पर धावा बोलकर हथियार लूट लिए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार रात जिले के काकमाई इलाके में हुई, जहां वाहनों में सवार होकर आए बंदूकधारियों ने IRB चौकी से हथियार लूट लिए, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बंदूकधारियों ने थौबल जिले के काकमाई में कई वाहनों में पहुंचकर IRB और मणिपुर राइफल्स के जवानों से कम से कम छह एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) और तीन एके राइफलें लूट लीं। इसके अतिरिक्त, लगभग 270 राउंड गोला बारूद और 12 मैगजीन भी लूटे गए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बंदूकधारी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हथियारबंद लुटेरों की तलाश के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को क्षेत्र में भेजा गया है। सुरक्षाकर्मी जगह-जगह तलाशी अभियान चला रहे हैं और आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है, साथ ही लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
वहीं, एक अन्य घटनाक्रम में, मणिपुर पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले से तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ-पाम्बेई) के दो उग्रवादियों को नारनकोन्जिल इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक .32 पिस्तौल और 3,120 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, ये दोनों उग्रवादी जबरन वसूली और हथियारों की अवैध तस्करी में भी शामिल थे। इसके अतिरिक्त, शनिवार को ही प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक उग्रवादी को कांगजाबी लीराक माचिन इलाके से जबरन वसूली करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस तीनों उग्रवादियों से पूछताछ कर रही है और उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *