थाना समाधान दिवस में सुनीं समस्याएं
– पच्चीस शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
फोटो परिचय- सदर कोतवाली में पीड़ितों की समस्याएं सुनते प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। माह के द्वितीय शनिवार को जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पीड़ितों ने अपनी-अपनी समस्याओं को राजस्व व पुलिस टीम के समक्ष रखा। संबंधित अधिकारियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराने का प्रयास किया।
जिले के सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों ने प्राप्त जन शिकायतों की सुनवाई कर निस्तारण कराने का काम किया। थाना समाधान दिवस में कुल 86 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 57 राजस्व से संबंधित, 29 पुलिस से संबंधित प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से राजस्व टीम के साथ 16 प्रार्थना पत्रों व पुलिस से संबंधित 09 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया जा चुका है। शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जा रहा है।
समाधान दिवस में सुनीं समस्याएं, पच्चीस शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
