पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर जमकर मनाई खुशियां

  मोदी की गारंटी पर दिल्ली में खिला कमल: मुखलाल
पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर जमकर मनाई खुशियां
फोटो परिचय- पार्टी कार्यालय में एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते भाजपाई।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव व उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत पर पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई और एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जश्न मनाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्र हुए। जहां सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशियां मनाई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों की बदौलत ही आज दिल्ली में कमल खिला है। उन्होने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने विभिन्न ऐतिहासिक कार्य किए हैं। दिल्ली में भाजपा ने जो भी वादे किए हैं उन्हें सरकार के गठन के बाद अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होने कहा कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचारियों को उखाड़ फेंका है। अब वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली के लोग बिजली, पानी व जर्जर सड़कों से छुटकारा मिल जाएगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह रघुवंशी, विजय सिंह, अमित शिवहरे, राम प्रताप सिंह गौतम, नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल, डॉ. भारत श्रीवास्तव, विक्रम सिंह चंदेल, राहुल सिंह, मनोज साहू, सुनिधि तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ अतुल त्रिवेदी, रवि श्रीवास्तव, शैलेंद्र विश्वकर्मा, पवन साहू आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *