छात्राओं को संस्कार युक्त बनाने में शिक्षक व अभिभावक की महत्वपूर्ण भूमिका
– महिला महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का हुआ आयोजन
फोटो परिचय- अभिभावकों को सम्मानित करतीं प्राचार्या।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरूवार को प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय के विकास एवं छात्राओं की प्रगति पर विचार विमर्श करना रहा। सम्मेलन में छात्राओं की शैक्षिक प्रगति, सर्वांगीण विकास, महाविद्यालय में शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने हेतु अभिभावकों की भूमिका एवं सहयोग, महाविद्यालय एवं अभिभावकों के बीच संवाद को बढ़वा देने व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्राओं को सलाह प्रदान दी गई।
प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना ने कहा कि छात्राओं को संस्कार युक्त बनाने में शिक्षकों एवं अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों, छात्राओं और प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम स्वयं के प्रति ईमानदार रहें। शिक्षण की प्रक्रिया द्विमार्गी होती है जिसमें छात्राओं के विकास के लिए अभिभावक-शिक्षक मिलकर काम करते हैं। शिक्षक अभिभावक समिति की सदस्य प्रो. शकुंतला ने शिक्षक अभिभावक सम्मेलन के प्रारूप को स्पष्ट किया। प्रो. मीरा पाल ने कहा कि अभिभावकों का इस सम्मेलन में आना छात्राओं के विकास की सकारात्मक सीढ़ी है। सकारात्मक सोच के साथ हम सबको आगे बढ़ना है। अभिभावकों एवं प्राध्यापकों के बीच बड़े ही मैत्रीपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में परिचय सत्र भी चला। संचालन शिक्षक-अभिभावक समिति की प्रभारी डॉ ज़िया तसनीम ने किया। शिक्षक अभिभावक समिति की सदस्य डॉ .ज्योति ने शिक्षकों, अभिभावकों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन में प्रो. लक्ष्मीना भारती, प्रो. प्रशांत द्विवेदी, शरद चंद्र राय, डॉ. चारू मिश्रा, रमेश सिंह, डॉ. चंद्रभूषण, डॉ. अनुष्का छोंकर, डॉ. राज कुमार उपस्थित रहे।