कब्रिस्तान की भूमि से हटवाया अस्थाई अतिक्रमण
– स्थाई अवैध कब्जेदारों को नोटिस देकर हटवाया जाएगा अतिक्रमण: प्रदीप
– पूर्व सैनिक की शिकायतों का प्रशासन ने लिया संज्ञान
फोटो परिचय- कब्रिस्तान की भूमि से अस्थाई अतिक्रमण हटाती जेसीबी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। नगर पंचायत बहुआ के अंतर्गत स्थित कब्रिस्तान पर किए गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटवाए जाने की पूर्व सैनिक की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए गुरूवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व व नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी के जरिए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का काम किया। साथ ही स्थाई अवैध कब्जेदारों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाए जाने की बात कही गई।
बताते चलें कि नगर पंचायत बहुआ निवासी पूर्व सैनिक अब्दुल हमीद ने उच्चाधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में बताया था कि गाटा संख्या 673, 474, 1778 व 987 की कब्रिस्तान की भूमि पर लोगों ने स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण कर लिया है। जिसे हटाया जाना बेहद जरूरी है। शिकायत पर पूर्व में भी कार्रवाई की गई थी लेकिन इसके बावजूद अवैध कब्जेदारों ने पुनः कब्जा कर लिया था। इसके बाद पूर्व सैनिक लगातार अधिकारियों की चैखट पर दस्तक देकर कब्रिस्तान की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने की गुहार लगा रहे थे। आखिरकार जिला प्रशासन जाग गया और गुरूवार को नायब तहसीलदार प्रदीप रमन की अगुवई में नगर पंचायत बहुआ के अधिशाषी अधिकारी, लेखपाल धर्मेन्द्र कुमार सहित सफाई कर्मियों की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और अस्थाई रूप से कब्रिस्तान की भूमि पर बनी दुकानों को जेसीबी के जरिए हटाने का काम किया। नायब तहसीलदार ने बताया कि आज अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी के जरिए ढहाने का काम किया गया है। जल्द ही स्थाई अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर उनका भी अतिक्रमण ध्वस्त किया जाएगा। राजस्व टीम की इस कार्रवाई पर पूर्व सैनिक ने कहा कि उनका प्रयास रंग लाया और जल्द ही कब्रिस्तान की भूमि को कब्जा मुक्त करवाया जाएगा।