कोटेश्वर मण्डपम् मैरिज लान के शुभारंभ पर हवन-पूजन करते अतिथि

  हवन-पूजन के बीच कोटेश्वर मण्डपम् मैरिज लान का शुभारंभ
फोटो परिचय- कोटेश्वर मण्डपम् मैरिज लान के शुभारंभ पर हवन-पूजन करते अतिथि।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हसवा विकास खण्ड के ग्राम रमवां में नवनिर्मित कोटेश्वर मण्डपम् मैरिज लान का उद्घाटन हुआ। पूर्व डीआईजी जुगल किशोर तिवारी के कर कमलों द्वारा हवन-पूजन के पश्चात फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के आगमन पर माल्यार्पण कर बैण्डबाजे व आतिशबाजी के साथ मुख्य द्वार से लाया गया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथियों में अध्यक्ष डा. ओम प्रकाश अवस्थी, पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे, समाजसेवी संतोष तिवारी उपस्थित रहे। पूर्व सैनिक संगठन के सभी पदाधिकारी व पूर्व सैनिकों ने भी सहभागिता निभाई। कोटेश्वर इण्टर कालेज व बाल वाटिका के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे खूब सराहा गया। उद्घाटन के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन भी हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता निभाई। मैरिज लान के प्रबंधक कोटेश्वर शुक्ल ने बताया कि उनका उद्देश्य मात्र समाजसेवा का है और इसी कड़ी में इस मैरिज लान का निर्माण कराया गया है। यहां गरीब, अमीर सभी के कार्यक्रम अत्यंत न्यूनतम मूल्य पर सम्पन्न कराए जाएंगे। कार्यक्रम में कोटेश्वर इंटर कालेज व बाल वाटिका के सभी बच्चे, अभिभावक व स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *