हिंदू महासभा ने महाकुंभ के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

  हिंदू महासभा ने महाकुंभ के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
– 26 फरवरी को मनाएंगे आजादी के महानायक वीर सावरकर की जयंती
फोटो परिचय- बैठक को संबोधित करते महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। अखिल भारत हिन्दू महासभा जिला इकाई की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पिछले दिनों प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में दिवंगत हुए श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की।
बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा महंत योगी जी के ऊपर आरोप लगाना सही नहीं है। महाकुंभ के प्रति किए गए उनके अथक प्रयास और परिश्रम को नकारा नहीं जा सकता। योगी जी ही ऐसे मुख्यमंत्री है जो अब तक के इतिहास में श्रद्धालुओं के ऊपर फूल बरसाए गए हों। एक मुख्यमंत्री के साथ-साथ अपनी सुरक्षा की व्यवस्था करना हम सब श्रद्धालुओं की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आगामी 26 फरवरी को आजादी के महानायक वीर सावरकर की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान को और अधिक गति से बढ़ाने की अपील की। बैठक पर प्रमुख रूप से प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, स्वामी रामआसरे आर्य, श्रवण कुमार, करण सिंह पटेल, जिला प्रभारी गजेंद्र मौर्य, युवा जिलाध्यक्ष प्राजंलि मणि, यश के गुप्ता, अनमोल शुक्ला, आचार्य धनंजय पांडेय, शिवाकांत तिवारी, अनिल शुक्ला अर्जुन वैद्य, महिला जिलाध्यक्ष संगीता गुप्ता, सपना सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *