रेडक्रास चेयरमैन ने हर घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ

रेडक्रास चेयरमैन ने हर घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ
फोटो परिचय-  प्राथमिक विद्यालय महाजरी में तिरंगा अभियान का शुभारंभ करते रेडक्रास चेयरमैन।
फतेहपुर। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ कांशीराम कालोनी महर्षि विद्या मंदिर के पीछे प्राथमिक विद्यालय महाजरी नगर क्षेत्र से किया।
डॉ अनुराग ने प्राथमिक विद्यालय महाजरी के सभी बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज इस निवेदन के साथ दिया कि आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हमारे आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज सम्मान के साथ अवश्य फहराए व अन्य लोगों को भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु प्रेरित करें। साथ ही 15 अगस्त के बाद ससम्मान ध्वज को उतारकर रख दें। ध्वज को इधर उधर न फेंके, कई बार ध्वज कहीं रास्ते में पड़े मिलें तो उन्हें ससम्मान उठा लें। डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को ध्वज के सम्मान व कैसे लगाना इत्यादि के लिए जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या कमला गुप्ता सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *