अटेवा ने अर्द्धसैनिक बलों के जवानों सहित सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग

  यूपीएस एनपीएस की प्रतियां जलाकर यूनिफाइड पेंशन स्कीम का किया विरोध
– अटेवा ने अर्द्धसैनिक बलों के जवानों सहित सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग
फोटो परिचय-  यूपीएस एनपीएस की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराते कर्मचारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। अटेवा/नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय नेतृत्व विजयकुमार बंधु जी के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध यूपीएस एनपीएस की प्रक्रिया जलाकर किया। जिसमें जिलाध्यक्ष निधन सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों कर्मचारियों ने पुरजोर तरीके से मांग की कि सबसे पहले सीमा पर डटे अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ ही सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, पुलिस, शिक्षक एवं सभी विभागों के कर्मचारियों की भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए।


सभी लोग एनपीएस और यूपीएस का पूरी तरह से विरोध करते हैं। जनपद के समस्त ब्लॉकों के विद्यालयों, इंटर कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी, पीएचसी, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, इंटर कॉलेज, राजकीय कॉलेजों में शिक्षकों कर्मचारियों ने यूपीएस और एनपीएस के प्रतियां जलाकर पुरजोर तरीके से सरकार द्वारा जारी गजट यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध दर्ज कराया। जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग में जिलाध्यक्ष मनोज सैनी के नेतृत्व में प्रतियां जलाई गई। वहीं जिला अस्पताल में पुनीत विक्रम सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सौर्य श्रीवास्तव सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष बाबूलाल पाल के नेतृत्व एवं समस्त अटेवियंस ने एनपीएस यूपीएस के प्रतियां जलाकर मजबूत विरोध दर्ज कराया। साथ-साथ संकल्प लिया कि जो भी पुरानी पेंशन का विरोध करेगा कर्मचारी एवं उसका परिवार और जहां तक संभव हो सकेगा अपने से प्रभावित लोगों को पुरानी पेंशन का विरोध करने वालों के खिलाफ मतदान किया जाएगा। जिलाध्यक्ष निधान सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले बैठक में निर्णय लिया गया कि एक अप्रैल को पूरे देश में काला दिवस मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *