जिला पंचायत अध्यक्ष ने रेस्टोरेंट का किया उद्घाटन
फोटो परिचय- रेस्टोरेंट का फीता काटकर उद्घाटन करते जिला पंचायत अध्यक्ष।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के कलक्टरगंज स्थित जोरको रेस्टोरेंट का जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात उन्होने रेस्टोरेंट का अवलोकन कर संचालकों को बधाई दी।
रेस्टोरेंट के संचालक राजेन्द्र प्रताप सिंह, कुंवर प्रताप सिंह व रोहिताभ सिंह सोलंकी ने बताया कि जोरको रेस्टोरेंट में सभी प्रकार के स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था है। वातानुकूलित व स्वच्छ माहौल में ग्राहकों को भोजन परोसा जाएगा। संचालकों ने बताया कि यह स्थान फूड लवर्स के लिए रोमांचक होगी। उच्च क्वालिटी का एक नया अनुभव ग्राहकों को दिया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष का सभी ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।