संविधान के मान सम्मान को लेकर महिला मोर्चा सक्रिय,, स्कूली बच्चों के बीच जाकर बताया संविधान का महत्व
भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष साधना सिंह व संजना द्विवेदी दिखी सक्रिय, महिला जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण के निर्देशन में किये कई कार्यक्रम
मो.ज़र्रे याब खान अज़रा न्यूज़ – कांग्रेस और विपक्षी दल बीजेपी को संविधान और दलित विरोधी बताकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी कांग्रेस को डॉ. अम्बेडकर का विरोधी साबित कर रही है. बीजेपी अपने खिलाफ विपक्ष की ओर से बनाए गए इस नेगेटिव मंसूबे को तोड़ने और जनता के बीच दलित हितैषी का चेहरा बनाने के लिए संविधान गौरव अभियान शुरू किया है. बीजेपी राजस्थान के साथ पूरे देशभर में 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान शुरू कर दिया है. 15 दिवसीय अभियान में पार्टी नेता व सक्रिय कार्यकर्ता जनता को यह समझाने का प्रयास करेंगे कि संविधान और दलितों अधिकारों की असली रक्षक बीजेपी है. इसके लिए पार्टी की ओर से बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. देश में संविधान के मान-सम्मान व संविधान गौरव अभियान के तहत महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष साधना सिंह व बहन संजना द्विवेदी ने सुंदर नगर इंटर कालेज जयराम नगर व चंद्रा बालिका इंटर कालेज में कार्यक्रम को अयोजित किया जिसने बच्चों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी जीवनी में प्रकाश देते हुए संविधान का महत्व समझाया गया।
संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम सुंदर सिंह इंटर कालेज जय राम नगर में संपन्न हुआ
वही दूसरे कार्यक्रम में संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत संजना द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा के नेतृत्व में चंद्रा बालिका इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन एवं संविधान के प्रमुख तत्वों पर प्रकाश डाला गया, बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराई गई एवं पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य प्रीति जी के साथ समस्त शिक्षक गण एवं अनेकों छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे – अज़रा न्यूज़