आर्किटेक पर शटरिंग व पैसा न दिए जाने का मढ़ा आरोप
– पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
फोटो परिचय- एसपी को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित शटरिंग कारोबारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शटरिंग कारोबारी ने एक आर्किटेक पर उससे ली गई शटरिंग व पैसा न दिए जाने का आरोप लगाया। पीड़ित शटरिंग कारोबारी ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
शहर के सैय्यदवाड़ा मुहल्ला निवासी अजरूद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह शटरिंग का कारोबार करता है। शहर के पनी मुहल्ला निवासी एक आर्किटेक से उसकी मुलाकात हुई। ठेकेदार ने बताया कि वह बिल्डिंग निर्माण का ठेका लेता है। अपनी शटरिंग दे दो। 35 रूपए स्क्वायर फिट की दर से पैसा देने की बात कही। जिस पर वह तैयार हो गया और अपनी शटरिंग आर्किटेक को दे दी। आर्किटेक ने उसकी शटरिंग से साढे चार लाख रूपए का कार्य किया। लेबर को तीन लाख रूपए अदा कर दिए। डेढ़ लाख रूपए शेष रह गया। कई बार तगादा किया लेकिन आर्किटेक ने भुगतान नहीं किया। इस दौरान उसे सूचना मिली कि शटरिंग बांदा में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी है। जिस पर वह जुलाई 2024 में बांदा गया। जहां देखा कि उसकी शटरिंग लगी है जिसकी फोटो भी उसके पास मौजूद है। जब पुनः अपना शेष रूपया व शटरिंग मांगी तो आर्किटेक ने फोन उठाना बंद कर दिया। आर्किटेक उसकी पांच लाख रूपए की शटरिंग व दो लाख रूपए हड़प करना चाहता है। जब आठ दिसंबर 2024 को आर्किटेक के घर तगादा करने गया तो वहां मौजूद आर्किटेक ने उसे धमकाया कि उसका भाई वकील है। दोबारा पैसा या शटरिंग मांगी तो झूठे मुकदमें में जेल भिजवा देगा। जिससे वह डर व सहम गया है। पीड़ित शटरिंग कारोबारी ने एसपी से गुहार लगाई कि शटरिंग के साथ ही उसका शेष दो लाख रूपए आर्किटेक से दिलवाकर एफआईआर दर्ज किए जाने का आदेश दिया जाए।