चंडीगढ़ : केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि आज की युवा पीढ़ी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेती रहेगी। खट्टर ने आज करनाल के कमेटी चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया। उन्होंने जय हिंद के नारे के साथ, वहां मौजूद सभी लोगों को नेताजी के विचारों को जीवन में अनुसरण करने का आह्वान किया। इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि नेताजी बोस को आजादी के आंदोलन का बड़ा श्रेय दिया जाता है। उन्होंने नौजवानों को साथ लेकर आजादी के लिए अहम भूमिका निभाई थी। आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें यात करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से हमेशा प्रेरणा लेती रहेगी और देश के प्रति अपना दायित्व निभाने से कभी पीछे नहीं रहेगी।