नई दिल्ली- दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले माहौल काफी गर्मा गया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर एक बार फिर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर गाड़ी पर हमला होने की बात कही है। उन्होंने लिखा, “आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है।
अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है।” उन्होंने लिखा, “चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है।बता दें, इससे पहले 18 जनवरी को भी नई दिल्ली सीट में चुनाव प्रचार के दौरान गाड़ी पर हमला हुआ था। तब आप ने बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर हमला कराने का आरोप लगाया था। आप का आरोप था कि प्रवेश वर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं की मदद से गाड़ी पर पत्थर फेंकवाए थे। वहीं प्रवेश वर्मा ने जानबूझकर युवाओं पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है।