मौनी अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने की बनी रणनीति

महाकुम्भ नगर। मौनी अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने की मेला प्रशासन रणनीति तैयार कर ली है। यह जानकारी मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने दी।
महाकुम्भ मेले में वाहनों के आवागमन को लेकर कड़ा निर्देश दिए गए है।आगामी महत्वपूर्ण शाही स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, जिसके दृष्टिगत सभी अस्थायी बस स्टेशन पर पार्किंग स्थलों की महत्वपूर्ण भूमिका है ।
श्रद्धालुओं को स्नान घाट तक पहुंचने एवं वापसी मार्गों की दी जाय जानकारी
कुम्भ मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के मार्गो की व्यवस्था को सही ढंग संचालित करने के लिए सभी रेलवे स्टेशन एवं सभी बस स्टेशनो से श्रद्धालु एवं स्नानार्थी सुगमता से मेला क्षेत्र में आये, इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें यह जानकारी दी जाए कि स्टेशन से निकलने के बाद सबसे नजदीकी मार्ग से स्नान करने और कुम्भ मेले में प्रवेश करना तथा स्नान बाद किस मार्ग से वापस रेलवे एवं बस स्टेशन पर जाना है ।
कुम्भ मेले में बिजली व्यवस्था, व पानी की व्यवस्था
कुम्भ क्षेत्र में कही भी आग न लगने पाए, अगर इस प्रकार की घटना होती भी है तो अग्निशमन विभाग के साथ-साथ अन्य सभी सम्बंधित टीमें तत्काल पहुँचे और भीड़ प्रबंधन और बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दी जाय।
मेले में फैलने न पाए कोई अफवाह
कुम्भ मेला में किसी भी प्रकार की अफवाह न फैले इस पर तत्काल प्रतिक्रिया दी जाय और माइक से समय-समय पर सूचना प्रसारित की जाय। हमारी प्राथमिकता है श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन उपलब्ध कराना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *