पीएम आवास योजना शहरी में धांधली वसूली के आरोप
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हथगांव नगर पंचायत में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में नगर पंचायत वासियों ने जिम्मेदारों की मिलीभगत से स्थानीय गुर्गों द्वारा लाभार्थियों से पीएम आवास योजना में नाम सम्मिलित करवाने के नाम पर जमकर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं।
नगर पंचायत वासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अलग-अलग वार्डों में स्थानीय गुर्गों द्वारा पीएम आवास शहरी दिलाने हेतु पात्र अपात्र लाभार्थियों से जिम्मेदारों के सह पर जमकर दस से बीस हजार की अवैध वसूली की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिम्मेदारों द्वारा मनमानी रवाइयां अपनाते हुए बिना स्थलीय निरीक्षण पात्र अपात्र सत्यापन के सेटिंग गेटिंग से पीएम आवास योजना शहरी की लिस्ट में नाम सम्मिलित किये जा रहे हैं। नगर पंचायत में खुली बैठक न होने से पात्र गरीब लाभार्थी योजना से वंचित हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सेटिंग गेटिंग से कुछ अपात्र लाभार्थियों मिली भगत से योजना का लाभ उठाने की फिराक में जुटे है। नगर पंचायत में शहरी आवासों पर हो रही धांधली में जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति नगर वासियों में जमकर रोष छाया है।
दुष्कर्म करने की धमकी के आरोपित पर केस दर्ज
खागा/फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अनुसूचित वर्गीय युवती ने प्रार्थना पत्र दे स्थानीय थाना पर बताया कि युवती के फोन पर आरोपित द्वारा अश्लील बातें व संबंध बनाने की बातें कही गई। आप बीती परिजनों से बताने नाराजगी व्यक्त करने पर आरोपित द्वारा दुष्कर्म करवाने की धमकी दी गई उक्त मामले पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की निवासिनी युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रार्थिनी के पति परिवार पालन हेतु प्रदेश कामकाज करते हैं। युवती ने बताया कि आरोपित युवक बृजमोहन सिंह शेरू सिंह पुत्र राजा सिंह निवासी इटोलीपुर ने फोन पर अश्लील बातें कर संबंध बनाने को कहा नाराजगी व्यक्त करने शिकायत करने पर आरोपित द्वारा जाति सूचक बद्दी गलियां व सामूहिक दुष्कर्म करवाने की धमकी दी गई। मामले पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है। थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि तहरीर आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
कुंभ जा रही बस डंपर से टकराई, 13 श्रद्धालु घायल
फतेहपुर। कानपुर प्रयागराज हाईवे पर रविवार सुबह कल्यानपुर थाना के मौहार ओवरब्रिज के ऊपर खड़े डंपर में दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही डबल डेकर बस टकरा गई। हादसे में बस चालक समेत 13 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को गोपालगंज पीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। शनिवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट से 46 श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकली प्राइवेट डबल डेकर बस मौहार ओवरब्रिज के ऊपर खड़े डंपर से टकरा गई। कोहरे के कारण चालक फरमान को आगे खड़ा डंपर नहीं दिखा और पीछे से बस जाकर घुस गई। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। चालक और बस की आगे वाली सीटों में बैठे श्रद्धालु अंदर फंस गए। पीआरवी के सिपाही श्रीकांत ने फंसे लोगों को बाहर निकालने में हाथ फट गया। क्रेन भी मौके पर पहुंची और उसकी मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस से घायलों को गोपालगंज पीएचसी भेजा गयाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि डंपर तीन दिन से ओवरब्रिज के ऊपर खराब खड़ा था लेकिन न तो पुलिस ने इसे हटवाया और न ही एनएचएआई ने। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद है घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
जहर खा महिला ने दी जान
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर कारीकान में घरेलू कलह के चलते 30 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे। तभी उसकी रास्ते मे मौत हो गयी। जानकरी के अनुसार नरायनपुर कारीकान गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी अनीता देवी शनिवार देर शाम गृह कलह से ऊब कर जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे। तभी उसने रास्तें में दम तोड दिया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलहापर में रविवार की सुबह रेलवे लाइन पार करते समय 29 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बेलहापर गांव निवासी दयाराम पटेल का पुत्र मनीष पटेल रविवार की सुबह लगभग 7 बजे किसी काम से जा रहा था। जब वह रेलवे लाइन पार करने लगा तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
ठंड लगने से युवक की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुजरही में शनिवार की देर शाम घर आते समय अचानक ठंड लगने से 40 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चितौली गांव निवासी स्व0 रामसजीवन का पुत्र दिनेश पासवान शनिवार की शाम बाइक से खागा किसी काम से आया था। वापस लौटते समय जब वह सुजरही गांव के पास पहुंचा तभी उसकी हालत बिगडने लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के जेब से निकले आईडी के आधार पर परिजनों को सूचना देने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
रेलवे ट्रैक में घायल अवस्था में मिले वृद्ध की इलाज दौरान मौत
फतेहपुर। मलवां थाने के कुस्तीकला रेलवे स्टेशन के समीप 13 जनवरी को घायल अवस्था में 60 वर्षीय वृद्ध को घायल अवस्था में पुलिस ने बरामद कर इलाज के लिए भर्ती कराया। जिसकी आज सुबह इलाज दौरान मौत हो गयी। वहीं पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेज दिया है। वहीं पुलिस मृतक की पहचान कराने क प्रयास कर रही है। पहचान न हो पाने पर 72 घन्टे बाद पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया पुलिस करवायेगी।
सडक हादसे में चार घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अन्र्तगत हुये सडक हादसों के दौरान चार लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के बेरई गांव निवासी उमेश का 20 वर्षीय पुत्र शिवम सैनी बाइक से किसी काम से जा रहा था। जब वह जमलामऊ के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी। जिससे वह घायल हो गया। इसी प्रकार राधानगर निवासी रामनरेश सिंह का 25 वर्षीय पुत्र राहुल जो चार पहिया चालक है बताते है कि वह पिकअप से आलू लादकर बांदा गया था। वापस लौटते समय जब वह ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बा के समीप पहुचा तभी ट्रक से भिडन्त हो गयी। जिससे वह घायल हो गया। उधर किशनपुर थाना क्षेत्र के अहमदगंज निवासी रामऔतार का 39 वर्षीय पुत्र छेद्दू रात 10 बजे ब्लोरो से घर आ रहा था। तभी अनियंत्रित होकर वाहन एक गड्ढे में जा घुसा जिससे वह घायल हो गया। उधर सदर कोतवाली क्षेत्र के बस्तापुर गांव निवासी विशाल का 30 वर्षीय पुत्र सूरज बाइक से जा रहा था। तभी मिठनापुर रेलवे पुल के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।