गढ़ीवा व विनोवा नगर में हुआ खिचड़ी भोज
– संस्कारशाला के बच्चों ने खिचड़ी का उठाया आनंद
फोटो परिचय-बच्चों को खिचड़ी परोसते आचार्य रामनारायण।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आचार्य रामनारायण की सेवा बस्ती गढ़ीवा व विनोवा नगर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों को पंक्ति में बैठाकर उनके बीच खिचड़ी परोसी गई। सभी बच्चों ने खिचड़ी का आनंद उठाते हुए आचार्य रामनारायण की जमकर प्रशंसा की।
बताते चलें कि आचार्य रामनारायण गढ़ीवा व विनोवा नगर के अति जरूरतमंद बच्चों की सेवा कार्य में निस्वार्थ लगे रहते हैं। मकर संक्रांति के पर्व पर खुशियां साझा करने के लिए उन्होने सेवा बस्ती गढ़ीवा व विनोवा नगर में भी खिचड़ी भोज का आयोजन किया। जिसमें बच्चों के बीच खिचड़ी परोसी गई। बच्चों के साथ-साथ बस्ती के लोगों ने भी खिचड़ी का प्रसाद चखा। और संस्कारशाला प्रमुख आचार्य रामनारायण के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की। आचार्य ने बताया कि संस्कारशाला के माध्यम से वह बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं। इस कार्य में कई समाजसेवी उनका सहयोग भी करते हैं।