सड़कों में मवेशियों का रहता जमावड़ा बनी मुसीबत, मोहल्लों में रहती इनकी धमाचैकड़ी

  सड़कों में मवेशियों का रहता जमावड़ा, बनी मुसीबत
– गली मोहल्लों में रहती इनकी धमाचैकड़ी
फोटो परिचय- सड़क पर बैठे आवारा मवेशी।
रईस अहम अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। अन्ना मवेशियों का सड़क पर जमावड़ा यातायात में खलल डाल रहा है। दिन में ही नहीं बल्कि रात में शहरी क्षेत्र में सड़क पर मवेशियों का चहल कदमी रहती है। आए दिन लोग मवेशियों से टकराकर दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं।
शहर के शादीपुर चैराहा, श्यामनगर, पत्थरकटा चैराहा, पटेल नगर के आस-पास के चैक-चैराहों में इन दिनों सड़कों पर पशुओं की धमाचैकड़ी से आमजन परेशान हो रहे हैं। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन इस मामले पर उचित कार्रवाई करने में नाकाम नजर आ रहा है। शहर की मुख्य सड़कों आम रास्तों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे कभी भी दुर्घटनाएं घट सकती हैं। नगर की जनता और सड़क पर चलने वाले राहगीर लंबे समय से आवारा मवेशियों की धमाचैकड़ी से परेशान हैं। मवेशी आए दिन आपस में भिड़ जाते हैं जिससे सड़क से निकलने वाले वाहन चालक भी घायल हो रहे हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन का इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों पर मवेशियों को कब्जा रहता है। जिससे अक्सर हादसे भी होते हैं और बीच रास्ते में इनके लड़ने से कई बार लोग जख्मी भी हो चुके हैं। दिन हो या फिर रात यह मवेशी राहगीरों के लिए सबसे ज्यादा मुसीबत बने हुए हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान न दिए जाने से सब्जी व फल विक्रेता व राहगीरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *