अश्लील वार्ता का विरोध करने पर महिला को धमकाया
खागा, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित महिला को फोन पर अश्लील बातें करने व धमकाने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत महिला ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक से की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित महिला का आरोप है कि वह बीती दो जनवरी को घर पर अकेली थी। उसी दौरान उसके पड़ोसी शेरू उर्फ बृजमोहन सिंह ने फोन कर अश्लील बातचीत करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ गाली गलौज व अभद्रता शुरू करते हुए उसको परिवार समेत जान माल की धमकी दी। पीड़िता ने स्वजनों से आप बीती बताई। स्वजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे। जिन्होंने आरोपी के खिलाफ नामजद लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने मामले को अनसुना कर दिया। थक हारकर पीड़िता ने मामले का लिखित शिकायती पत्र एसपी धवल जायसवाल को देते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर जान माल व अस्मत की रक्षा कर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई। एसपी ने स्थानीय पुलिस को मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये थे। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पीड़िता के दिये गए लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। जिसने जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की बात कही है। मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस ने महिला दुष्कर्म समेत पास्को एक्ट के अभियोग में वांछित वारंटी अभियुक्त अजय यादव उर्फ शुगर पुत्र केशव यादव ग्राम भादर थाना सुल्तानपुर घोष को वारंटी अपराध एवं अपराधियों की विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उप निरीक्षक आकाश मिश्रा, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार, यज्ञ नारायण ने सटीक सूचना पर गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही पश्चात न्यायालय भेजा।