बंदी बेअसर, जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक, बंदी के दिन खुली दुकानें

  बंदी बेअसर, जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक
फोटो परिचय-  बंदी के दिन खुली दुकानें।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ धाता, फतेहपुर। नगर पंचायत धाता में बुधवार की बंदी बेअसर साबित हुई। पिछले दिनों जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिले के तहसील, कस्बे एवं नगर पंचायत में बंदी के लिए दिन निर्धारित किया गया था। जिसमें नगर पंचायत धाता में बुधवार के दिन बंदी होना सुनिश्चित हुआ था। आदेश के अनुसार स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया गया था कि बंदी को पूर्णतः सफल बनाएं आदेश की अवहेलना करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए परंतु नगर पंचायत धाता में लगभग सभी दुकानें खुली पाई गई। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार नगर पंचायत द्वारा एक दो पूर्व बंदी के लिए अनाउंसमेंट या जागरूकता अभियान चलाना चलाया जाना चाहिए था जिससे दुकानदार बंदी के प्रति पूर्णतः सजग रहते लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ढुलमुल रवैया अपनाने के कारण बंदी बेअसर रही। व्यापार मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप केसरवानी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग के बिना बंदी को पूर्णतः सफल नहीं बनाया जा सकता है इसलिए व्यापार मंडल अध्यक्ष होने के नाते स्थानीय प्रशासन से अपील करते हैं कि बंदी को सफल बनाने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *