एक हजार वर्ष तक केजीएमयू में संरक्षित रहेगा पार्थिव शरीर

  देहदान कर प्रेरणा स्त्रोत बने चयन सिंह गौतम
एक हजार वर्ष तक केजीएमयू में संरक्षित रहेगा पार्थिव शरीर
– बेटे बढ़ा रहें इंडोनेशिया में देश का मान
फोटो परिचय-चयन सिंह गौतम की फाइल फोटो।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद के मलवां ब्लॉक के मौहार गांव निवासी पंचायत राज विभाग के एरिया डेवलपमेंट आफिसर के पद पर सेवाएं देने वाले वयोवृद्ध चयन सिंह गौतम का 91 वर्ष में लखनऊ के डा ओपी चैधरी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में चार जनवरी की सुबह 9.22 बजे निधन हो गया। देहदान कर अमर हो गए न सिर्फ प्रेरणा स्रोत बने बल्कि क्षेत्रीय लोगों के बीच अमिट छाप छोड़ गए।
माटी के लाल चयन सिंह गौतम का शव एक हजार वर्षों तक किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में संरक्षित रखने की जानकारी कालेज के डायरेक्टर ने
देते हुए कहा निःसंदेह समाज हित (जनहित) में लिया गया फैसला है। जो कि लाखों लोगों के जीवन के लिए वरदान साबित हो सकता है जो देहदान कर अमर हो गए। चर्चा है कि 2012 में पत्नी विद्यावती के गो लोक गमन के बाद कई ज्योतिर्लिंगों के एक साथ दर्शन के बाद श्री सिंह ने अध्यात्म की ओर रुख करने के बाद 2013 में परिजनों को देहदान की जानकारी देते हुए जनहित में अंतिम इच्छा व्यक्त की। स्वर्गीय चयन की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र में समाजसेवी के रुप में कई विद्यालय में अतुलनीय सहयोग देकर समाज सेवा के रूप में प्रख्यात हुए खास तौर पर महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता हुआ अध्यात्म को लेकर चिंतन में रुचि थी। निधन की सूचना मिलते ही मौहार, गुगौली, चैडगरा, हरसिंगपुर, रामपुर, साई, गोपालगंज, बिन्दकी, रामपुर, पहुर, कोरसमपुर, अभयपुर, पहरवापुर, दादनखेडा, हरदौलपुर, जलाला, अलीपुर, बरेठर, डुंडरा, पधारा, लहंगी, बडहार, देवमई, मलवां, कोटिया अमौरा में समाहित में जुड़े लोगों नें शोक व्यक्त किया। दिवंगत चयन सिंह गौतम के तीन बेटों में दो एनआरआई हैं। जो बड़े बेटे भालचंद्र सिंह गौतम प्रताप ग्रुप की चार कम्पनियों के जनरल मैनेजर के पद पर हैं जिनका कार्य क्षेत्र अंबाला, हिमांचल, बंगलौर है। जो इण्डिया में कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में बेस्ट मानी जाती है वहीं छोटे भाई धनंजय सिंह गौतम इंडोनेशिया में टेक्सटाइल उद्योग क्षेत्र के पीटी सारी वर्ना अस्ली कम्पनी में कार्यरत हैं जो इंडोनेशिया में टेक्सटाइल के क्षेत्र में लोगों के बीच पसंदीदा मानी जाती है। जिससे भारत का मान बढ़ा रहा है। निधन की सूचना पाकर डा नरेंद्र सिंह गौतम उर्फ खुद्दू, महेश गौर, जितेन्द्र सिंह गौतम, धुवेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, राजबहादुर सिंह गौर, मुनीम सिंह चैहान, नरेन्द्र सिंह कछवाह, कैप्टन पीतांबर सिंह, नेता बबलू सिंह, कुंदन सिंह, राजू नेता ने घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *