ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत

  ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मलवां विकास खण्ड की ग्राम सभा आदमपुर के ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस बिंदकी में अधिकारियों के समक्ष शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम मीरमऊ के रामनरेश, जगपाल, धरमवीर, बुद्धू, रंजीत, शिवलाल, शिव बहादुर, बिंदावन, चेतराम, अतिल व चाचीखेड़ा के रामशंकर, दयाशंकर, मौजीलाल, रामनेवाज, हरीलाल, मलखान, क्षत्रपाल, जयराम, रामपुर कला के सचिन, श्रिीपाल, लल्लन, श्याम सुन्दर, जीतू सिंह, भोला सिंह व बनपुरवा के रंजीत, बुद्धी, शिवलाल गंगा नदी के बीच ग्राम समाज की पांच सौ बीघा एहतमाली जमीन पर अवैध कब्जा करके गेहूं, सरसों व चटरी बोए हैं। यदि ग्रामीणों के जानवर गलती से पहुंच जाते हैं तो गाली-गलौज व मारपीट की धमकी देते है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अवैध कब्जा करने वाले लोग आदमपुर गांव के रहने वाले भी नही है और न ही जमीन पर उनका कोई हक है। ग्रामीणों ने मांग किया कि एहतमाली जमीन से दबंगों का अवैध कब्जा हटवाया जाए। इस मौके पर राम सिंह, नरेश सिंह, सुनील पाल, राहुल पाण्डेय, भूरा, नरेश सिंह, कंधई, दिनेश, जगतपाल, प्रेम सागर, धर्मेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *