टीजी-2 पर लाइनमैन ने गाली-गलौज का मढ़ा आरोप

  टीजी-2 पर लाइनमैन ने गाली-गलौज का मढ़ा आरोप
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़  फतेहपुर। 33/11 केवी शांतीनगर उपकेन्द्र में लाइनमैन के पद पर तैनात अनिल कुमार ने इसी उपकेंद्र के टीजी-2 सादिक पर गाली-गलौज करने व देख लेने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया। पीड़ित ने विद्युत वितरण उपखण्ड पंचम बेरूईहार के उपखण्ड अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
उपखण्ड अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में शांतीनगर उपकेंद्र के लाइनमैन अनिल कुमार पुत्र माता प्रसाद निवासी शेषपुर उनवां, थाना कोतवाली ने बताया कि 29 दिसंबर की शाम टीजी-2 सादिक ने उसे रोक कर अपशब्द कहे। जेई छंगाराम को भी देख लेने की धमकी दी। जब गाली-गलौज करने से मना किया तो कालर पकड़ कर गिरा दिया और धमकी दिया कि जहां जहां शिकायत कर लो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उच्चाधिकारियों से बनती है। जल्द ही उसके व जेई के खिलाफ कार्रवाई कराकर दोनों को विभाग से बाहर करवा देगा। उसने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए टीजी-2 के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *