हाईवे से लगी भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास

  हाईवे से लगी भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के ग्राम मयाराम का पुरवा मजरे पुरइन परगना हथगाम निवासी यदुनन्दन पुत्र स्व0 धीरज पाल ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि वह ग्राम पुरइन की गाटा संख्या 1789 का सह संक्रमणीय भूमिधर कास्तकार है। भूमि का कुछ हिस्सा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 ने अधिग्रहित कर कब्जे में ले लिया था। जिसका मुआवजा भी उसे मिला है। शेष भूमि हाईवे से लगी हुई है। जिस पर उसके गाटे से सटे हुए गाटा संख्या 1791 के खातेदार गुलाबचन्द्र मौर्य अपने पुत्र राजीव मौर्य निवासी ग्राम रजपालपुर मजरे सियाह तहसील सिराथू जिला कौशांबी के साथ एकराय होकर उसकी भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास करके जबरन निर्माण सामग्री इकट्ठा किए हैं। मना करने पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उसे व उसके परिवार को सत्ता पक्ष का खौफ दिखा रहे हैं। पीड़ित ने जिलाधिकारी से उसकी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रोके जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *