भाकियू अराजनैतिक की बैठक में पंचायतों की तिथियां घोषित
– प्रयागराज महापंचायत में जिले से जाएंगे कार्यकर्ता
फोटो परिचय- नहर कालोनी में बैठक करते भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक नहर कालोनी के निरीक्षण भवन में जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चैहान ने शिरकत की। बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। 28 दिसंबर को जिला तहसील व ब्लाक के पदाधिकारी राष्ट्रीय किसान कार्यालय थरियांव बैठक में पहुंचेंगे। 27 दिसंबर को सदर तहसील में पंचायत होगी। 30 दिसंबर को नया पुरवा तेंदुली खजुआ ब्लाक में होगी। 24 दिसंबर को शर्मा नगर चैराहा में खजुहा ब्लॉक में होगी। 6 जनवरी नए वर्ष सरकंडी में पंचायत होगी। 27, 28, 29 जनवरी को प्रयागराज में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जनपद के एक एक ब्लाक से हजारो की संख्या में कार्यकर्ता के साथ पदाधिकारियों को जाना है। बैठक में प्रीतम सिंह चंदेल, छोटे सिंह, डॉ लल्लन, दीपक गुप्ता, महेंद्र सिंह भदौरिया, अजय प्रजापति, बबलू सिंह, पुत्तन दुबे, मो आजम, शिवदेश मौर्य, रवि मौर्य, राधेश्याम पासवान, सोनू सिंह गौतम, उमेश परमार, अजय सिंह, अंगद सिंह, रंजीत लोधी, धर्मेद्र सिंह, बबलू सिंह समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।