प्रशासन के दबाव के चलते कांग्रेसी नहीं छोड़ पाए शहर
फोटो परिचय- जिले के एकत्र कांग्रेसी।
फतेहपुर। बुधवार को लखनऊ मुख्यालय में कांग्रेस के घोषित विधानसभा घेराव के चलते जिले के तमाम कांग्रेसी प्रशासन की कड़ी देख-रेख के चलते घर से न निकलने को मजबूर दिखे।
कल से ही नेताओं की चैखट पर दस्तक देती पुलिस आज सबेरे तक चैकन्ना नजर आई। निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष सुधाकर अवस्थी, प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, महासचिव प्रकाश पांडेय, पुत्तन मिश्र, ब्लॉक अध्यक्ष अकरम काले आदि ने बताया कि कल शाम से ही पुलिस प्रशासन फोन द्वारा व घर पहुंच कर जानकारी लेती रही। इसके बावजूद सैकड़ों कांग्रेसी लखनऊ पहुंचने में कामयाब हो गए परन्तु प्रशासन द्वारा थोड़ी थोड़ी दूर में लगाई गई बैरिकेटिंग विधानसभा तक न पहुंच पाने को मजबूर कर दी। लखनऊ पहुंचे एआईसीसी सदस्य शिवाकांत तिवारी, कार्यवाहक अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चैहान, शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा, महेश द्विवेदी, हिदायत उल्ला खान उर्फ सईद चच्चा, कलीम उल्ला आदि को अपने काफिले के साथ ही पुलिस कस्टडी में कैद होना पड़ा जिसके चलते विधानसभा पहुंचना मुश्किल हो गया। वरिष्ठ नेता सुधाकर अवस्थी ने कहा कि योगी सरकार द्वारा जनता के खिलाफ किए जा रहे गलत निर्णयों के विरुद्ध आवाज उठा रही कांग्रेस पाटÊ चुप बैठने वाली नहीं है। वह जनता के हित में सदैव संघर्ष करती रहेगी।