थोड़ी सी लापरवाही होने पर होते हादसे का शिकार,खुले मेन होल से मोहल्लेवासी व राहगीर परेशान

खुले मेन होल से मोहल्लेवासी व राहगीर परेशान
– थोड़ी सी लापरवाही होने पर होते हादसे का शिकार
फोटो परिचय- खुले मेन होल से बचकर निकलते बच्चे।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। नगर के नौबस्ता रोड पर स्थित जनहितकारी स्कूल के गेट के सामने पिछले चार महीने से एक मेन होल खुला पड़ा है। इस समस्या के कारण स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि प्रशासन को कई बार इस समस्या की सूचना दी गई, लेकिन अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
खुले मेन होल के कारण सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। बच्चों के स्कूल जाने-आने के दौरान यह समस्या और गंभीर हो जाती है, क्योंकि दुर्घटना का खतरा उनकी सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती है। कई बार वाहन चालक भी इस मेन होल को नजरअंदाज कर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। इसके अलावा, बारिश के समय यह समस्या और विकराल हो जाती है, जब पानी भरने से मेन होल दिखाई नहीं देता। मोहल्ले के राजू मिस्त्री, अफरोज बानो, बबलू तिवारी, राजा तिवारी का कहना है कि नगर प्रशासन को तुरंत इस समस्या का समाधान करना चाहिए। खुले मेन होल को बंद कर क्षेत्र में आवागमन को सुगम और सुरक्षित बनाया जाना जरूरी है। यदि प्रशासन इस समस्या को जल्द नहीं सुलझाता, तो लोग विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। यह एक गंभीर समस्या है, जिसका समाधान समय रहते किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *