जयपुरिया की जोश परीक्षा में छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
– स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मिलेंगे आकर्षक उपहार
फोटो परिचय- जयपुरिया की जोश परीक्षा में प्रतिभाग करते छात्र।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। मलवां स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में रविवार को जोश छात्रवृत्ति परीक्षा का शानदार आयोजन किया गया। परीक्षा में कक्षा आठ और दस के विद्यार्थियों ने नवी व ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु प्रतिभाग किया। परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को स्कूटी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को इलेक्ट्रिक साइकिल, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को लैपटाप व इसी प्रकार 30 वें स्थान तक जाने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।
परीक्षा में फतेहपुर, बिन्दकी, बकेवर व चैडगरा स्थित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने बताया कि वे अत्यंत उत्साहित हैं और परीक्षा में प्रतिभाग करने से उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा व बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने का उत्साह प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के साथ आए उनके अभिभावकों ने विद्यालय प्रांगण एवं विद्यालय का भ्रमण किया। कहा कि जयपुरिया स्कूल का माहौल उनके बच्चों में सकारात्मक सोंच व ऊर्जा का संचार करेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह भदौरिया ने विभिन्न कक्षों में आयोजित परीक्षा का निरीक्षण करते हुए बताया कि यह छात्रवृत्ति परीक्षा विद्यार्थियों में नइ्र ऊर्जा व उत्साह का संचार करने व बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में उन्हें संबल प्रदान करने का कार्य करेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की फतेहपुर शाखा के प्रधानाचार्य सीजो वर्गीस बिंद की शाखा की प्रधानाचार्या उर्वशी पाण्डेय व मुख्य संबंध प्रबंधक जरीना अंजुम व सुप्रिया सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।