नौवे गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व,तिलक जंजु राखा प्रभ ताका किनो बढ़ो कलु में साका

  श्रद्धा से मनाया नौवे गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व
– तिलक जंजु राखा प्रभ ताका किनो बढ़ो कलु में साका
फोटो परिचय- गुरूद्वारे में शहीदी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करते लोग।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सिक्ख समुदाय के नौवे गुरू तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व श्री गुरू सिंह सभा कमेटी की अगुवई में गुरूद्वारा परिसर में मनाया गया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
ज्ञानी पवन सिंह ने बताया कि मुगल शाशक औरंगजेब हिंदुओ पर जुल्म कर रहा था। औरंगजेब के बारे में जब कश्मीरी पंडित कृपा रामजी को पता चला कि तो वो फरियाद लेकर सिखों के गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी आनंदपुर साहिब पहंुचे। गुरु तेग बहादुर जी के दरबार में जाकर गुरु तेग बहादुर जी से फरियाद की। हमारा धर्म संकट में है। औरंगजेब हिंदुओ का जबरन धर्म परिवर्तन कर रहा है और कहा कि सवा मन जनेऊ उतारने के बाद पानी पीता था और इतनी बात सुनकर दरबार में गोबिंद राय (गुरु गोविंद सिंह) दरबार में आए। दरबार में आने के बाद गोबिंद रायजी ने देखा कि कश्मीरी पंडित कृपा रामजी के कहने पर वहां का माहौल एक दम शांत हो गया और गोबिंद राय ने अपने पिता गुरु तेग बहादुर जी से कहा कि दरबार में इतना शांत माहौल क्यों है। गुरु तेग बहादुर जी ने सारी बात गोबिंद राय जी को बताई तो गोबिंद राय जी कहने लगे कि गुरु पिता जी इनकी धर्म की रक्षा किस प्रकार हो सकती है। अगर कोई बड़ा पीर भगवान का प्यारा अपने शीश का बलिदान दे तो हो सकती है ये गोबिंद राय बोले कि आप से बड़ा पीर इस धरती में कौन हो सकता है। ये सुनकर गुरु तेग बहादुर जी ने गोबिंद राय जी को अपने गले से लगाया और कृपा राम को बोले जाओ औरंगजेब से कह दो कि पहले गुरु का धर्म परिवर्तन करो फिर हम सब धर्म परिवर्तन कर देंगे। इस अवसर पर प्रधान चरनजीत सिंह, जतिंदर पाल सिंह, परमजीत सिंह, संतोष सिंह, नरिंदर सिंह रिक्की, संतोष सिंह, सतपाल सिंह, वरिंदर सिंह, नरेंद्र सिंह रिंकू, सरनपाल सिंह, गुरमीत सिंह, महिलाओं में हरविंदर कौर, मंजीत कौर, हरजीत कौर, सतबीर कौर, जसपाल कौर, हरमीत कौर, प्रभजीत कौर, गुरप्रीत कौर, खुशी आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *