देर रात तक चलता रहा भजन संध्या का कार्यक्रम,महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

  गौरी शंकर परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु
– देर रात तक चलता रहा भजन संध्या का कार्यक्रम
फोटो परिचय- प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेते त्रिवेदी परिवार के लोग।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़  फतेहपुर। मुरादीपुर चौराहा एनएच-2 पर स्थित त्रिवेदी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रांगण में त्रिवेदी परिवार द्वारा गौरी शंकर परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शिवलिंग एवं गौरी शंकर परिवार की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया।
आयोजक एसके त्रिवेदी, विकास त्रिवेदी, समीर त्रिवेदी सहित आचार्य शिवाकांत त्रिपाठी काशी वाले तुलसी घाट काशी ने विधवक पूजन कर मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को संचालित किया। जिसमें नगर भ्रमण, विग्रह स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूर्ण आहुति एवं आशीर्वचन शाम तीन बजे से श्री मज्योति पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज ज्योति मठ बद्रिका हिमालय द्वारा आशीर्वचन दिया जाएगा। शाम चार बजे से विशाल भंडारे आयोजन किया गया। शाम पांच बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। इस मौके पर डॉ. जितेंद्र मोहन शुक्ला, पंडित जागेश्वर दयाल दीक्षित, विवेक दीक्षित, परशुराम त्रिपाठी, राम प्रकाश चौहान, कामता प्रसाद त्रिवेदी, भीष्म प्रसाद द्विवेदी, विद्या भूषण तिवारी सहित सैकड़ो गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *