प्रदेश उपाध्यक्ष ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
– कमेटी को साैंपी 21 हजार रूपए की पुरस्कार राशि
फोटो परिचय- कमेटी को इक्कीस हजार रूपए की राशि सौंपते मुख्य अतिथि शाहिद शेख।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। ऐरायां ब्लाक की ग्राम पंचायत शोहदमऊ में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हो गई। टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद शेख ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात पहला मैच ऐरायां सादात व जनपद कौशांबी की अझुवा टीम के बीच कराया गया। जिसमें अझुवा की टीम ने जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष ने कमेटी को इक्कीस हजार रूपए की पुरस्कार राशि सौंपी। विजेता टीम को 31 हजार रूपए की राशि सौंपी जाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शेख ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से गांव में छिपी प्रतिभाओं में निखार आता है। समय-समय पर खेल प्रतिभाएं होती रहनी चाहिए। उन्होने आयोजकों के प्रयास की जमकर सराहना की। पहला मैच ऐरायां सादात व जनपद कौशांबी की अझुवा टीम के बीच कराया गया। टास जीतकर अझुवा टीम ने बैटिंग करके 181 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी ऐरायां सादात की टीम 126 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिससे पहला मैच अझुवा की टीम ने जीत किया। इस मौके पर टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मोनू खान, जिला प्रभारी कौसर अली, ऐरायां ब्लाक अध्यक्ष कैसर खान, जिला उपाध्यक्ष अनीस अहमद सिद्दीकी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल प्रधान, युवा जिलाध्यक्ष रिशु सिंह ठाकुर, जिला कार्यकारिणी सदस्य अजमेरी हकीम सिद्दीकी, साकिब शेख, अख्तर अली, हरीश चंद्र उपस्थित रहे।