नेत्र कैंप में मिले 82 मोतियाबिंद के मरीज
– आपरेशन व इलाज के लिए भेजा चित्रकूट
फोटो परिचय- कैंप में मरीजों का नेत्र परीक्षण करते चिकित्सक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शनिवार को बलराम श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज चितीसापुर में विशाल नेत्र कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजक अवधेश प्रताप सिंह ने मां हंस वाहिनी में पुष्प अर्पण करते हुए मुख्य अतिथि निवर्तमान मंत्री शहरी आवासन मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि अंशु सिंह सेंगर ने मां हंस वाहिनी में दीप प्रज्जवलित कर कैंप का फीता काट कर शुभारंभ किया।
निवेदक डॉ अतर सिंह यादव सहयोगी अमन यादव शाहपुर कोढ़ईया राम प्रसाद चितिसापुर प्रमोद यादव पूरे सिक्का जमुरावा विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मवीर लोधी एवं समस्त शिक्षक गण एवं क्षेत्रवासी मौके पर उपस्थित रहे। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आए डॉक्टर विवेक कुमार गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, रामनरेश त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, बृजेंद्र मिश्रा ने 180 मरीजो का परीक्षण किया। जांच उपरांत 82 मोतियाबिंद के मरीज मिले और आयोजक अवधेश प्रताप सिंह ने आज ही उनके ऑपरेशन इलाज के लिए चित्रकूट के लिए भेजा।